Dosti Status in Hindi | 1000+ दोस्ती स्टेटस हिंदी में

दोस्ती, एक सलोना और सुहाना अहसास है, जो संसार के हर रिश्ते से अलग है. तमाम मौजूदा रिश्तों के जंजाल में यह मीठा रिश्ता एक ऐसा सत्य है जिसकी व्याख्या होना अभी भी बाकी है. व्याख्या का आकार बड़ा होता है. लेकिन गहराई के मामले में वह अनुभूति की बराबरी नहीं कर सकती. इसीलिए दोस्ती की कोई एक परिभाषा आजतक नहीं बन सकी. दोस्ती, शुद्ध और पवित्र मन का मिलन होती है. एक बेहद उत्कृष्ट अनुभूति, जिसे पाते ही तनाव और चिंता के सारे तटबंध टूट जाते हैं. दोस्ती एक ऐसा आकाश है जिसमें प्यार का चंद्र मुस्कुराता है, रिश्तों की गर्माहट का सूर्य जगमगाता है और खुशियों के नटखट सितारे झिलमिलाते हैं. ऐसी ही ख़ूबसूरत दोस्ती के लिए हम आपके लिए लेकर आये हैं Dosti Status in Hindi जिसकी मदद से आप अपने दोस्त के दिल में एक खास जगह बनाने में सफल होंगे.

Dosti Status

चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से,
आखरी सांस तक.

dosti status in hindi

लोग पूछते हैं इतने गम में भी
खुश क्यों हो
मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरा दोस्त तो साथ है.

ये दोस्त ही होते हैं साहब, जो
गिरने पर हंसते तो बहुत हैं, पर
रोने नही देते.

dosti status

दोस्त हमारी जान है और
जान के लिए जिंदगी भी कुर्बान है.

कौन कहता है,
कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है,
दोस्ती में सब बराबर होते है.

royal dosti status in hindi

Dosti Status in Hindi

हर कोई मेरा दोस्त नही
और मेरे दोस्त जैसा
कोई दोस्त नही.

रफ़्तार ज़िन्दगी की कुछ यूँ बनाए रखी है हमने
दुश्मन भले ही आगे निकल जाए
पर कोई दोस्त पीछे न छुट जाए.

yaari status in hindi

मांगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया आपसे और कहा
संभालो इसे ये अनमोल है सबसे.

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है
मैं खुद हैरान हूँ
आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया.

jigri yaar status in hindi

कुदरत का नियम है कि
मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओ
तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है.

अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल
जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल.

dost status

दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज
कृष्ण के अलावा
कौन सी दौलत थी सुदामा के पास.

दिल अरमानो से हॉउसफुल है,
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से
ही ब्यूटीफ़ुल है.

2 line dosti status in hindi

कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है,
निभाने मिल जाए तो दुनिया याद करती है.

Dosti Status in Hindi

“दोस्ती” शब्द नही जो मिट जाए,
उम्र नही जो ढल जाए,
सफर नही जो कट जाए,
ये वो एहसास है जिसके लिए जिया
जाए तो जिंदगी कम पड़ जाए.

sachi dosti status in hindi

दोस्त है मेरा बहारों जैसा,
दिल है उसका दिलदारों जैसा,
बहोत दोस्त नही रखते हम मगर,
मेरा एक ही दोस्त है हजारों जैसा.

खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं.

dosti caption

चाय मे शक्कर ना हो तो,
पीने मे क्या मजा,
और लाइफ मे दोस्त ना हो तो,
जीने मे क्या मज़ा.

छोटे से दिल में गम बहुत हैं,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे,
कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

friendship dosti status

हमारे तो दोस्त भी किसी
जादुई ताबीज से कम नही,
गले लगाते ही सारे गम
खींच लेते हैं.

Dosti Status in Hindi

कहते हैं दिल की बात किसी को
बताई नही जाती,
पर दोस्त तो आईना होते हैं,
और आईने से कोई बात छुपाई नही जाती.

fb status dosti

दोस्ती की महक इश्क से कम नही होती,
इश्क पे जिंदगी खत्म नही होती,
अगर साथ हो जिंदगी में अच्छे दोस्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती.

भाड़ में जाए दुनिया दारी
सलामत रहे दोस्ती हमारी.

dost status in hindi

दोस्ती जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या न हो.

देना हो साथ तो
जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त,
लम्हों को साथ तो
जनाजा उठाने वाले भी दिया करते हैं.

yaari dosti status

आज आंखें बंद की और
बीते लम्हों को याद किया,
दो पल ही सही, जिंदगी फिर से
दोस्तों के साथ जिया.

कोहिनूर तो यूं ही
बदनाम है,
सबसे ज्यादा कीमती तो
मेरे यार हैं.

dosti whatsapp status

Dost Status

दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,
जो कभी नफरत नही करता,
एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती,
एक एहसास जो कभी दुःख नही देता,
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता.

शायद फिर वो तकदीर मिल जाए ,
जीवन के वो हसीन पल मिल जाए,
चल फिर बैठे वो क्लास की लास्ट बेंच पर
शायद वो पुराने दोस्त मिल जाए.

best dosti status

ईश्वर जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाता है,
उन्हें दोस्त बना देता है.

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं.

कुछ दोस्त ऐसे होते हैं
जिनके साथ कितना भी
वक्त गुजार लो कम ही लगता है.

Dosti Status in Hindi

मंजिल तुम पाओ, रास्ता हम बनाएंगे
खुश तुम रहो, खुशियां हम दिलाएंगे
तुम बस “दोस्त” बने रहो, दोस्ती हम निभाएंगे.

दोस्ती कब किस से हो जाए
अंदाजा नही होता,
दोस्ती एक ऐसा घर है,
जिसका कोई दरवाज़ा नही होता.

मैं भुला नहीं हूँ किसी को मेरे
बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने में,
बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है
दो वक़्त की रोटी कमाने में.

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है.

आंसू पोछकर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने, जीना सिखाया है मुझे.

मुझपर दोस्तों का प्यार
यूं ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे
कर्ज़दार ही रहने दो.

दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है.

Royal Dosti Status in Hindi

गुनाह करके सज़ा से डरते हैं
ज़हर पीकर दवा से डरते हैं
दुश्मनों के सितम का खौफ नही हमे हम तो बस
अपने दोस्तों के खफा होने से डरते हैं .

दोस्त ऐसा होना चाहिए,
जो परेशान करें, रुलाए, हसाए और मस्ती करें
फिर भी उसके बिना नहीं रह सको.

दोस्त वही ख़ास होता है
जिसके लिए घरवाले बोलते हैं
अगर इसके साथ दिखा तो टाँगे तोड़ देंगे.

दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना
दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना.

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे,
जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे,
देने को कुछ नही हमारे पास
पर तेरी खुशी मांगने खुदा के पास जरूर जायेंगे.

Dosti Status in Hindi

हम अपने आप पर गुरुर नही करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नही करते,
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना लें,
तो उसे अपने दिल से दूर नही करते

करनी है खुदा से गुज़ारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले.
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले.

तुम मेरे साथ हो
या ना हो पर तुम्हारी
यादें तो हमेशा इस दिल में
रहेंगी मेरे दोस्त.

किसी से झूट बोलकर दोस्त बनाने से बेहतर है
सच बोल कर दुश्मन बना लो.

ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी,
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी.

प्यार का तो पता नही पर,
खुदा ने एक दोस्त ऐसा
जरूर दिया है, जो
मोहब्बत को भी मात दे दे.

हाथ थामा है तो भरोसा भी
रखना ए दोस्त,
डूब जाऊंगा तेरे खातिर मगर
तुझे डूबने नही दूंगा.

Yaari Status in Hindi

फूलो की दोस्ती से अच्छी है,
काँटों की दोस्ती,
जो हमें कठिन से कठिन
रास्तो पर चलने की प्रेरणा देती है.

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हंसा दिया,
कर्जदार हूं मैं रब का,
जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया.

जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,
साथ हूं मैं आपके खुद को जुदा मत समझना,
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमे बेवफा मत समझना.

मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उम्र बिताना ही जिंदगी नही होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना ही दोस्ती नही होती.

Dosti Status in Hindi

कोई चांद सितारा है,
s कोई फूल से प्यारा है,
कोई खुशी का इशारा है,
t कोई दिल का सहारा है, जो दोस्त
दूर रहकर भी हमारा है वो नाम
सिर्फ तुम्हारा है.

वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नही भुलायेंगे आपको और आपकी
दोस्ती को जब तक जिस्म में जान रहेगी.

मंजिलों से अपनी कभी दूर मत जाना,
रास्तों को परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी में अपनो की,
ये दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना.

दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा
दोस्ती का होता है.
वो जमीन पर नही बल्कि
दिलों में उगता है.

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में हम सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हम से भी अच्छे हैं.

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में.

Jigri Yaar Status in Hindi

दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है
साहब, मुलाकाते कम होने से
दोस्ती कम नही होती.

लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में.

ज़िंदगी में हज़ारों दोस्त बनाओ,
पर उन हज़ारों दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,
आपके खिलाफ हो तो,
वो आपके साथ हज़ारों के खिलाफ हो.

बुरे वक़्त में एक ख़ास बात होती है
जब भी आता है सच्चे दोस्तों की पहचान करा जाता है.

चुप रहोगे दोस्त तो बात कौन करेगा,
अगर हम ना रहे तो बात कौन करेगा,
माना कि हम इतने अच्छे नही हैं कि
याद करे हमे कोई लेकिन हम ना रहे तो
परेशान कौन करेगा.

जब सुकून नही मिलता
इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों
की मस्ती में.

सच्चे दोस्त कभी दूर नहीं जाते,
कितने भी दूरियाँ आ जाए,
दिल से कभी दूर नहीं होते.

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,
जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है.

Dosti Status in Hindi

फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी,
मोहब्बत से कम नही होती.

जब तुम मिलो हमसे तो
गले से जरूर लगाना मेरे यार
थोड़ा सा ही सही लेकिन हक
जरूर जताना हमारी इस प्यारी
सी दोस्ती पर.

मेरी एक ही ख़्वाहिश है,
हम कितने भी दूर हो,
हम बातें करें या ना करें,
सालों बीत जाए,
पर दोस्ती कभी ना टूटे.

इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,
t इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है.

बात करने का मज़ा तो
दोस्तों के साथ ही आता है
जिनके साथ बोलने से पहले
कुछ सोचना नही पड़ता.

दोस्ती स्टेटस हिंदी में

दोस्ती मोहब्बत से बड़ी है
इसलिए आज भी साथ खड़ी है.

दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है.

जीवन में सच्चे दोस्त उन्ही को मिलते हैं
जो दुसरो के दुःख में दुखी होते हैं.

मोहब्बत को धोखा
दोस्ती को प्यार मानता हूं.
जो भी भाई बोल दे,
उसे जिगरी यार मानता हूं.

जब यार मुस्कुराते हैं
तभी हमारी रूह भी हंसती है,
हमारी महफिल सितारों से नही
यारों से सजती है.

ऐ खुदा अपनी अदालत में
मेरी जमानत रखना,
मै रहूं या ना रहूं, मेरे दोस्त को
सलामत रखना.

रास्ते बदल गए हम यारों के,
मगर रिश्ता आज भी
वही पुराना है.

भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते.

Dosti Status in Hindi

लोग कहते हैं की जमीं पर
किसी को खुदा नही मिलता.
शायद उन लोगों को
दोस्त कोई तुम सा नही मिलता.

दोस्ती शब्द का अर्थ
बड़ा ही मस्त होता है,
(दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती हैं,
तब दोस्ती होती है.

जो आपकी गलती और भूल
आपको सही समय पर बताए
वही आपका सच्चा दोस्त होता है.

अच्छा दोस्त मोती की तरह होता है,
जो हर किसी को नहीं मिलता
और जिसको मिलता है,
वह दुनिया का खुशनसीब इंसान होता है.

दोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
तुझमें तो जान बसती है मेरी.

खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया.
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया.

Friendship Status in Hindi

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर.

कोई दोस्त कभी पुराना नही होता,
कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नही होता,
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है,
पर दूरी का मतलब भुलाना नही होता.

सच्चा दोस्त वही है जो खुद तो कामयाब बने
और साथ ही आपको भी कामयाबी के रास्ते पर ले चले.

दोस्ती कभी भी ख़ास लोग देखकर नही होती
बस जिनसे होती है वो लोग ख़ास हो जाते हैं.

ना किसी लड़की की चाहत,
ना ही पढ़ाई का जज़्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे, और
लास्ट बेंच पर कब्जा था.

Dosti Status in Hindi

दोस्ती वो है जो हर किसी को नहीं होती,
पर जिस की दोस्ती बेमिसाल होती है,
उनकी जिंदगी ही बदल जाती है.

जिंदगी में फिर मिले हम कहीं,
देखकर नजरें ना झुका लेना.
तुझे देखा है यार कहीं,
ऐसा कहकर गले से लगा लेना.

दोस्त वो नही होता जो जीवन भर साथ निभाए
दोस्त तो वो होता है जो जीवन के
कुछ पलों में भी जीवन भर का साथ दे जाए.

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे
जहाँ आपको दौलत नही ले जा पायेगी.

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
a दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,
तो इतिहास बनाती है.

कहते हैं दोस्त बनाना जिंदगी है
दोस्ती निभाना जिंदगी है
कितने भी Busy क्यूं ना रहे दिनभर,
मगर एक पल के लिए ही सही
दोस्तों की याद आना ही जिंदगी है.

Best Friend Status in Hindi

दुनिया के लिए आप एक आम इंसान हो
लेकिन दोस्त के लिए आप उसकी पूरी दुनिया हो.

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्तें में नहीं आता
जब तक आप गलत रास्ते पर नही जा रहे हो.

अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो
कि वो आपका दोस्त बन जाए
लेकिन अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका न दो
कि वो आपका दुश्मन बन जाए.

जरूरी नहीं बहुत सारे दोस्त हो,
एक सच्चा दोस्त ही काफी होता है,
जो हमारे हंसी के पीछे का दुख समझ सके.

दोस्ती तो झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
औरों के लिए कुछ भी हो चाहे
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोहफा है खुदा का.

दोस्ती विश्वास पर टिकी होती है
ये दिवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है
कभी मिले फुर्सत तो पढना किताब रिश्तो की ये
दोस्ती खून के रिश्तो से भी गहरी होती है.

Dosti Status in Hindi

जो आपको गलत रास्ते पर ले जाए
वो दोस्ती दुश्मनी से भी ज़्यादा खतरनाक है.

सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है,
जिसकी अहमियत सिर्फ खोने पर ही पता चलती है.

एक अच्छा दोस्त
हज़ार रिश्तेदारों से बेहतर होता है.

सबसे अच्छा दोस्त वही है,
जो आपके अतीत को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास करता है,
और जो आप आज हो उसे स्वीकार करता है.

सच्चे दोस्त तारों की तरह होते हैं,
आप हमेशा अपने दोस्तों को नहीं देख सकते,
पर आपको पता है वो हमेशा आपके साथ हैं.

दिन हुआ तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.

फ्रेंडशिप स्टेटस हिंदी में

जिस तरह परछाई आपका साथ नहीं छोड़ती
उसी तरह एक सच्चा दोस्त
कभी भी आपका साथ नही छोड़ता.

कितने ख़ूबसूरत हुआ करते थे,
वो बचपन के दोस्ती के दिन,
जिसमे दो उँगलियाँ जुड़ जाने से
दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी.

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,
बस एक दोस्ती है, जो बिकती नहीं है.

दोस्ती सिर्फ वही अच्छी होती है,
जिसमे बोलने से पहले सोचना न पड़े.

जरूरी नहीं दोस्ती में रोज बात हो
और रोज साथ हो,
यह वह दोस्ती है जो दोस्त हमेशा दिल में रहते हैं,
और दोस्त कभी दिल से नहीं जाते.

Dosti Status in Hindi

दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नही होता,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता.

वक़्त और हालात हमेशा बदलते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिश्ते और अच्छे दोस्त कभी नही बदलते.

दोस्ती ऐसी हो कि धड़कन में बस जाए,
सांस भी अगर लूँ तो खुशबू मेरे यार की आए.

ना पैसा चाहिए,
ना कार चाहिए,
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए.

खुदा ने कहा, दोस्ती ना कर,
दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,
मैंने कहा कभी जमीन पर
आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा.

तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे,
कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे.

दोस्ती शहद की तरह होती है,
जितनी पुरानी होती है उतनी मीठी होती है.

2 Line Dosti Status in Hindi

आपके पास दोस्तों का खजाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला ना देना कभी,
क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है.

दोस्ती फायदे के लिए नहीं बल्कि जीवन में सही
रास्तो पर चलने के लिए की जाती है.

कमज़ोरियाँ मत खोज मुझमे ए मेरे दोस्त
एक तू भी शामिल है मेरी कमज़ोरी में.

दोस्त भले ही एक हो लेकिन ऐसा हो जो
हमारे अल्फाज़ो से ज़्यादा ख़ामोशी को समझे.

Dosti Status in Hindi

दोस्ती दोस्ती होती है,
इसमे अच्छे बुरे की बात नहीं होती,
दोस्ती अहसास है दिलो का
इसमे सच झूठ की जगह नही होती.

मुस्कुराना ही ख़ुशी नही होती,
वक्त बिताना ही ज़िन्दगी नही होती,
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्योंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती.

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.

सच्चे दोस्त आंसुओ की तरह होते हैं
जहाँ दिल उदास हुआ वहीं टपक पड़ते हैं.

दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.

कभी मिल सको तो इन पंछियों
की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त,
वजह से मिलने वाले तो
हर रोज़ न जाने कितने मिलते हैं .

दोस्ती तो एक ऐसी शाम होती है,
जिसमें हर शख्स अपना
साया छोड़कर चला जाता है.

दोस्ती का मतलब होता है
साथ निभाना,
संघर्ष का मैदान हो
या जीवन का सफर,
हमेशा साथ देना.

यह भी पढ़े : Caption for Instagram in Hindi

दोस्तों अगर आपको यह दोस्ती स्टेटस हिंदी में Dosti Status in Hindi का संग्रह पसंद आया हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Facebook, Twitter और Instagram पर जरूर फॉलो करें.