Mahakal Status | 1000+ महाकाल स्टेटस हिंदी में
पुराणो में श्री महाकाल के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन किया जाता है. हिन्दू धर्म में भगवान शिव को मृत्युलोक देवता माने गए हैं. शिव को अनादि, अनंत, अजन्मा माना गया है यानि उनका कोई आरंभ है न अंत है. न उनका जन्म हुआ है, न वह मृत्यु को प्राप्त होते हैं. इस तरह भगवान शिव अवतार न होकर साक्षात ईश्वर हैं. महाकाल के दर्शन मात्र से ही बिगड़े काम बन जाते है, जो भी महाकाल के दर्शन करता है और श्रद्धा से महाकाल बाबा के सम्मुख अपना मस्तक झुकाता है उसके सभी बिगड़े काम बन जाते है. और अंतकाल में मोक्ष को प्राप्त होता है. आज हम आपके लिए लेकर आये है महाकाल स्टेटस Mahakal Status, महादेव स्टेटस Mahadev Status और भोलेनाथ स्टेटस Bholenath Status हिंदी में.
भगवान शिव को कई नामों से पुकारा जाता है. कोई उन्हें भोलेनाथ तो कोई देवाधि देव महादेव के नाम से पुकारता है. वे महाकाल भी कहे जाते हैं और कालों के काल भी. हम सभी में भगवान श्री महाकाल का अंश है और उसीने यह सब कुछ करवाया. करने वाले श्री महाकाल और करवाने वाले भी श्री महाकाल. इसलिए धन्य-धन्य श्री महाकाल.
Mahakal Status
भोलेनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर फिरते है,
पर याद रखना,
कभी कभी तांडव करना भी जानते हैं.
डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे महाकाल का.

जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे.
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे हुआ अनाथ.
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं.
क्योंकि हम महाकाल वाले हैं.
चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की.

Mahakal Status
जिन्दगी एक धुआँ हैं,
जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति,
जीवन सफल हो जायेगा.
हैसियत मेरी छोटी है पर,
मन मेरा शिवाला है.
करम तो मैं करता जाऊँ,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नहीं.
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना
मेरी कोई औकात नहीं.
एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है
हालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशा
महाकाल का नाम रखते है.

खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का.
Mahadev Status
जहाँ पर आकर लोगों की
नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के
दीवानों की बादशाही शुरू होती है.
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे
शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह को
वहीं महाकाल का दास हूँ.
मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे
श्मशान मे जलने के बाद.

हम बड़े नही हैं,
हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है,
वो बहुत बड़ी है.
Mahadev Status
उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे
जब शिव का साया हो.
महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले,
वो देखो महादेव के भक्त आ गए.
जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन
मेरे खिलाफ हैं.

जब इस दुनिया से मेरी विदाई
तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना,
एक बार और महाकाल कह लेने देना.
जब जमाना मुश्किल में डाल देता है,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है.
माथे का तिलक कभी हटेगा नही,
और जब तक जिन्दा हूँ, तब तक
महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही.
Mahadev Status
हम हाथ मिलाना भी जानते हैं
और हाथ उखाड़ना भी.
हम राम जी को भी पूजते हैं
और महाकाल को भी.

आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को
100 जन्म भी कम है भोले, अहसान तेरा चुकाने को.
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ.
हम महाकाल के दिवाने है, तान के सीना चलते है,
ये महाकाल का जंगल है, जहाँ शेर दंगल करते है.
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय.

Mahakal Status
कुत्तों की बढ़ी तादाद से शेर
मरा नही करते.
महाकाल के दिवाने किसी के बाप से
डरा नही करते.
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे.
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होये,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए.
ना जीने की ख़ुशी ना मौत का गम
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम.

Bholenath Status
हंस के पि जाऊ भांग का प्याला,
मुझे क्या फ़िक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला.
घमंड नही अभिमान है,
महाकाल के भक्त का.
माथे का तिलक कभी हटेगा नही,
और जब तक जिन्दा हूँ,
तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही.
कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई.
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.

अकाल मृत्यु वो मरे
जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा
जो भक्त है महाकाल का.
हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महफिल में महाकाल की
आवाज गूंज रही हो वहा चले आना.
Mahakal Status
जिससे देव भी डरते हैं,
ऐसा हैं मेरा महादेव.
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं.

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही.
महाकाल के भक्तो से पंगा और
भरी महफील मे दंगा,
मत करना वरना चोराहे पे नंगा,
और अस्थियो को बहा देंगे गंगा.
महाकाल का भक्त हु भैया
ज्यादा इज्जत देने की आदत नही है.
Mahadev Status
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महाकाल का.
मृत्यु का भय उनको है, जिनके कर्मो में दाग है,
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में ही आग है.
सारी दुनिया है जिसकी शरण में,
अगर दुख मिटाने है अपने तो
गिर जाओ महाकाल के चरण में.
तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,
रज भी सोना बन जाए,
जब महाकाल तेरा सहारा हो.
Mahakal Status in Hindi
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में.
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में भोले.
बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है,
जिंदगी एक धुँआ है हम चिलम मैं मस्त है.
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और
महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं.
गरीब को किया दान,
और मुँह से निकला महादेव
का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता.
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं.
समस्या बड़ी है पर
अपने साथ महादेव खड़े हैं.
Mahakal Status
तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे महाकाल मैं तेरा लाल हूँ.
सारा ब्रम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में.
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं.
कोई दौलत का दीवाना कोई
शोहरत का दीवाना शीशे सा दिल हैं,
मेरा में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना.
शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं.
Mahadev Status
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हाथ
हो, तो लकीरों की ज़रूरत ही नहीं होती.
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी
उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने
“महाकाल” उनका नाम है.
तेरी माया तूँ ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने.
महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया.
Mahakal Quotes in Hindi
कौन कहता है भारत में फॉग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है.
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी,
और उस मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतार पाएगी.
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम.
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो.
दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं,
प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं.
जीता हूं शान से,
महाकाल तेरे नाम से.
Mahakal Status
मै भी पागल, तु भी पागल, पागल ये संसार,
दौलत,शोहरत झुठी सारी, सच्चा महाकाल दरबार.
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल की शाम हो गयी,
और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी.
जब फितरत में नशा महादेव का हो
तो रूतबे में गुरूर होना लाजमी है.
आँधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं.
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ हैं सब की डोरी.
Mahadev Status
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं,
हम तलवार हमारी रानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं,
बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं.
तुझे लगता है तू अकेला है,
डर मत तू महाकाल का चेला है.
अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
महाकाल हैं आराध्य मेरे,
और श्मशान मेरा धाम.
मत कर इतना गरूर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे
कितने बना कर मिटा दिए !
मेरा गुरु भी शिव,
मेरा गुरूर भी शिव.
Shiv Ji Status
ना किसी अभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है,
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है.
खुल चुका है नेत्र तीसरा,
शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा,
जो भक्त हो महाकाल का.
ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है,
मोहबत आज भी महाकाल आपसे बेहिसाब है.
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महाकाल
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है.
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है.
Mahakal Status
आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा.
कहते हैं लोग अक्सर मुझे
कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि
अपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं.
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है.
भोलेनाथ का मैं भक्त सु,
हनुमान जी का चेला,
जिस दिन आ गया अपनी आली पे मैं
सिस्टम हिला दूंगा अकेला.
मौत की गोद में सो रहे हैं
धुंए में हम खो रहे है
महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर
शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं.
Mahadev Status
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी.
पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है.
बहुत दिल भर चुका हैं खूब रोना चाहता हूँ,
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर सोना चाहता हूँ.
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्वाक्ष” पहनते है.
महाकाल स्टेटस
किसी ने कहा लोहा हैं हम,
किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई,
जब हमने कहा
महाकाल के भक्त हैं हम.
फकिरों की जिंदगी जी रहा हूँ मैं मुझे भी अमीर बना देना,
नहीं चाहिये धन-दौलत मुझे बस तेरी ही भभूती से नहला देना.
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया.
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में.
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से.
Mahakal Status
तैरना है तो नदी में तैरो, नालो में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महादेव से करो,
इन बेवफाओं में क्या रखा है.
कहता है की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा,
कैलास तक चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा.
हवाओं में गजब का नशा छा गया,
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है.
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया.
भांग से सजी है सूरत तेरी
करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी
लाल तभी दिखेगे महाकाल.
अनजान हूँ पर धीरे धीरे सीख जाऊंगा,
पर किसी के आगे झुक कर
अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा.
हर हर महादेव!
Mahadev Status
ना गिनकर देता हैं,
ना तोलकर देता हैं,
जब भी मेरा महाकाल देता हैं,
दिल खोल कर देता हैं.
एक मिट्टी का दीया सारी रात अँधेरे से लड़ता है,
तू तो महादेव का भक्त है, तू किस बात से डरता है.
भोलेनाथ स्वयं जिसके हो साथ
भला वो कैसे हुआ अनाथ.
Mahakal Shayari in Hindi
यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे
छोड़ गये कि,
ये तो “महाकाल” का भक्त है,
पंगा लिया तो महाकाल नंगा कर देंगे.
क्या करु मैं अमीर बन कर,
मेरा महादेव तो फकीरोँ का दिवाना है.
कोई कितनी कोशिश कर ले
कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल,
क्योंकि जिसके हम बालक हैं,
नाम हैं महाकाल.
मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा हैं,
अब तू ही बता मेरे महाकाल यहां कौन हमारा हैं.
एक ही शौक रखते है पर बैमिसाल रखते है,
हालात कैसे भी हो फिर भी
जुबां पर हमेशा “जय महाकाल” रखते है.
Mahakal Status
दिल मे खुशी और आंखो मे जुनून है,
महादेव की यादों मे रहने का
अलग ही सुकून है.
हे मेरे महाकाल आप भी अजीब से बैंक के मालिक हैं,
मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं.
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल.
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही
जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे,
और मैं औक़ात में रहूँ.
राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं.
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता.
जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,
हमें यमराज नहीं, महादेव लेने आयेंगे.
Mahadev Status
महादेव की चाबी है,
जो हर ताले को खोले दे,
बिगड़े सारे काम बना देगा,
बस एक बार हर हर महादेव बोल दे.
कुत्तो की बढी तादाद से
”शेर” मरा नही करते,
और महाकाल” के दिवाने
किसी के बाप से ड़रा नही करते.
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी
का बड़ा अनमोल होता है,
मेरे महाकाल जब तेरी बातें,
तेरी यादें, तेरा माहौल होता है.
Mahadev Ki Shayari
खुशबु आ रही हैं कहीँ से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गयी हैं
‘मेरे महांकाल’ के दरबार की.
घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ.
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ.
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ.
अपुन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके,
जिसकी दुनिया दिवानी है.
जीत का तो पता नहीं मगर मेरा
महादेव बैठा है हारने तो देगा नहीं.
Mahakal Status
हम महादेव के दीवाने है!
तान के सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है!
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है.
ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी.
हम महाकाल की मोज में,
और दुनिया लगी है हमारी खोज में.
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं.
किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता,
महाकाल ही मेरी मंजिल और महाकाल ही मेरा रास्ता.
Mahadev Status
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी किसी जन्नत से कम नही.
राम उसका रावण भी उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है.
महाकाल कि महफील में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा.
महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
80 लाख की Audi कार होगी
और फ्रंट शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा.
Mahakal DP for WhatsApp
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सबका पालनहार है,
सज़ा दे या माफ़ी दे,
महादेव तू ही हमारी सरकार है.
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे,
महाकाल नाम की दिवानगी न हो.
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ
महाकाल की तस्वीर है,
सुबह शाम उसे देखता हूँ,
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है.
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महाकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है.
Mahakal Status
जब भी मै अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महादेव की अवाज आती है,
रूक मैँ आता हूँ.
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा,
ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा.
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर.
पैसा नहीं है मेरी जेब में,
बस महाकाल की तस्वीर है,
सुबह शाम उसे देखता
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है.
महाकाल शांति में रखना मुझे शोर पसंद नहीं
अपना ही रखना मुझे कोई और पसंद नहीं.
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है.
जटाधारी त्रिपुरारी, गंगाधर शंकर,
भोलेनाथ नाम से पुकारो,
उन्हें अपने हृदय में बसाओ और
उनकी आराधना से,
अपनी जिंदगी को समृद्ध करो.
यह भी जरूर पढ़े : Good Thoughts in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह महाकाल स्टेटस Mahakal Status, महादेव स्टेटस Mahadev Status और भोलेनाथ स्टेटस Bholenath Status हिंदी में पसंद आये हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Facebook, Twitter और Instagram पर जरूर फॉलो करें.