Alone Status in Hindi | 1360+ अलोन स्टेटस हिंदी में

अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से काफी सैड और अकेलापन महसूस कर रहें हैं तो अलोन स्टेटस हिंदी में Alone Status in Hindi की मदद से आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है.

Alone Status in Hindi

हमे देखकर,
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने.

दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !

alone status in hindi

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.

feeling alone status in hindi

आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.

टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.

lonely status in hindi

दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में.

तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.

sad alone status in hindi

डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.

alone status hindi

रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.

अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी.

akelapan status in hindi

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.

दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं.

alone sms in hindi

बारिश के बाद तार पर टंगी,
आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन.

तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.

alone status in hindi 2 line

अहसास बदल जाते है,
बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत
एक ही दिल से होती है.

दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.

loneliness status in hindi

मेरी मोहब्बतका असर तो देखो सनम
लोग आजकल मिलते तो मुझसे हैं,
पर बाते तेरी होती हैं !

Feeling Alone Status in Hindi

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.

alone msg in hindi

कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए.

मिलो कभी चाय पर
फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना
हम चुपकेसे सुनेंगे.

akelapan status

दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है,
जो हमारे दिल में रहते हैं.

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ..
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.

alone status in hindi for boy

इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.

जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.

alone status in hindi with emoji

उसका वादा भी अजीब था,
कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,
मैंने भी ये नहीं पूछा की,
मोहब्बत के साथ,
या यादों के साथ.

हमे तुमसे प्यार
कितना ये हम नहीं जाणते,
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना.

hindi alone status

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे
अपनों को पाया हमने.

रिश्ते तोड़ देने से मोहब्बत
खत्म नही होती कहना उससे.
लोग याद तो उन्हें भी करते है,
जो दुनिया छोड़ जाते है !

alone lines in hindi

जो जख्म दिखते नही हैं,
वो दुखते बहुत हैं.

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की
खामोश क्यों हो.

अब अकेला नहीं रहा मैं यारों
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है,
जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे.

ए दिल अब तो होश मैं आ,
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं,
और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला है.

अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.

कोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में
जबरदस्ती नही होती है.

Lonely Status in Hindi

आज के बाद
ये रात और तेरी बात नहीं होगी.

हर भूल तेरी माफ़ की..
हर खता को तेरी भुला दिया..
गम है कि, मेरे प्यार का..
तूने बेवफा बनके सिला दिया.

हमने हर पल दुआ मांगी थी,
उसके साथ रहने की,
और वो मेरे हर पल साथ है,
लेकिन एक याद बन कर.

जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे.

हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात.

मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर.

रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.

वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;
हमने धड़कन ही रोक ली
कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए.

यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले.

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है.

आज फिर आइना हमसे पूछता है,
तेरी आँखों में नमी क्यों है?
जिसके प्यार में तुमने खुदको भुला दिया,
फिर उसी के प्यार में कमी क्यों है?

कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें
कि बारिश भी हो,
यार भी हो और पास भी हो.

यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें.

उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया.

मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले.

Sad Alone Status in Hindi

काश तू मेरी मौत होती
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.

हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने.

हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे !
फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें ‪ रिहा‬ कर दिया.

भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये ,
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे.

सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
जब बिना किसी गलती के लोग,
हमें गलत समझ लेते हैं,
और साथ छोड़ देते हैं.

कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स ?
जो तुम्हारे सितम भी सहे
और तुम से मोहब्बत भी करे.

बेपनाह मोहब्बत का
आखरी पड़ाव बस एक ख़ामोशी.

सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली !

कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.

ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया,
एक भरोसा तो तुझ पर था.

ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया.

लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें.

तुम लाख दुआ करलो,
मुझसे दूर जाने की.
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है,
तुझे करीब लाने की.

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया..फिर पागल कहा,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.

तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ
मिले ..या.. ना मिले
मगर तुझे याद करने से
दिल को राहत जरुर मिलती हैँ.

खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता.

Alone Feeling Status in Hindi

जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं !

कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.

टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.

बिछड़ते वक्त,
मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था,
तब कौन सा हुनर था मुझमें.

दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,
वरना गैरों को क्या पता
आपको तकलीफ किस बात से होती हैं.

हम तो तुमसे दूर हुए थे,
अपनी कमी का एहसास दिलाने को,
लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.

खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.

किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.

दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही
व्यापार करते हैं.!

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..

कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ.

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.

वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.

अफ़सोस होता है उस पल
जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.
ख्वाब हम देखते है.
और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.

अलोन स्टेटस इन हिंदी

घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.

ऐसी बेरुखी भी देखी है हमने
के लोग, आप से तुम तक
तुम से जान तक, फिर जान से
अनजान तक हो जाते है.

मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.

झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे.
साथ निभाने की कसमे,
कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.

कैसे करूँ मैं साबित.
कि तुम याद बहुत आते हो.
एहसास तुम समझते नही.
और अदाएं हमे आती नही.

हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल
जब हम आदतें बदलतें हैं,
तुम अपनी शर्तें बदल देते हो.

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.

टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग
मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी
और से प्यार करते हैं.

हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया.

बात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.

ऐ सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाए तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की ज़िन्दगी बरबाद मत करना.

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !

खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.

होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.

अलोन स्टेटस हिंदी

कहते है की बिना मेहनत किये,
कुछ पा नहीं सकते,
ना जाने गम पाने के लिए,
कौन सी मेहनत कर ली मैंने.

जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है.

झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
यकीन मत करना हर किसी पर,
क्योंकि करीब है कितना कोई
यह तो वक्त ही बताता है !

क्या ज़रूरी है
हर मोहब्बत मुक्कमल हो,
कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं.

जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.

एक बात हमेशा याद रखना
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.

मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.

बिछड़ने का तो वो पहले ही,
इरादा कर चुके थे..
उन्हें तो बस मेरी तरफ से,
कोई बहाना चाहिए था.

तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ !

यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.

पूछा किसी ने की,
याद आती है उसकी,
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ.

जो दिल में आये वो करो.
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.

जिसको आज मुझमें
हजारों गलतियां नजर आती है,
कभी उसी ने कहाँ था,
तुम जैसे भी हो, मेरे हो.

फीलिंग अलोन स्टेटस इन हिंदी

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.

मिल सके आसानी से ,
उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं.

मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.

गुजर गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह,
ना मुझे फुरसत मिली,
ना तुझे खयाल आया.

कभी कभी लोग,
बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है.

जब आपको किसी के साथ उम्रभर रिश्ता निभाना हो,
तो अपने दिल में १ कब्रिस्तान बना लो.
जहा आप उसकी गलतियों को दफना सको.

आप को पता है दर्द किसे कहतें है,
दर्द वो होता है जिसमे
जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो.

मुझे सिर्फ इतना बता दो.
इंतजार करू तुम्हारा या,
बदल जाऊ तुम्हारी तरह.

मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.

भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है.

काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,
क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी
तब दो आँसू बहाने से.

बड़ा अजीब सा सफर है,
जिसके लिए लिखू,
वही बेखबर है.

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.

कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.

वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.

Loneliness Status in Hindi

रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों.

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है.

मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर.

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.

जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.

कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.

बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
ना ही किसी को पाने की चाह.

वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.

खुदा ने बड़े अजीब से
दिल के रिश्ते बनाये है.
सबसे ज्यादा वही रोया है,
जिसने ईमानदारी से रिश्ते निभाए है.

अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.

किसी को प्यार करो तो इतना करों की
उसे जब भी प्यार मिलें
तो तुम याद आओ.

जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है.

ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
बस किस्मत में जुदाई थी दिया.

शिकायत हैं उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता.

Alone Lines in Hindi

कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ
जितना उस पगली का हूँ.

किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.

बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं.

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.

कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.

प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता.

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.

मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें.

बडी शिद्दत से कोशिश कर रहा हुँ,
अब मै तुम्हे भूलने की,
कभी बहुत दिल से दुवा करता था,
तुम्हे अपना बनाने की.

बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है.

किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना
की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.
बस ये सोचकर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए.

कुछ अजीब है ये दुनिया.
यहाँ झूठ से नहीं,
सच बोलने से रिश्ते
टुट जाते है.

ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है.

Alone msg in Hindi

बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने
ना अब किसी को खोने का दुःख
ना किसी को पाने की चाहत.

बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़नेवाला ही न जानता हो,
बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या,
जब वो निभाना ही न जानता हो.

गजब का प्यार था उसकी
उदास आँखों में.
महसूस तक ना होने दिया की,
वो बिछड़ने वाला है.

वक्त बीत गया तो लोग भुला देते है,
बेवजह अपनों को भी रुला देते है.
जो चिराग रात भर रौशनी देता है,
सुबह होते ही लोग उसे भी बुझा देते है.

छोड़ दिया है किस्मत की
लकीरों पर यकीन करना.
जब लोग बदल सकते है तो,
किस्मत क्या चीज है.

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया.

वक्त बदल गया, तुम बदल गए.
मुस्कुराने की वजह बदल गयी,
पर रोने की वजह आज भी ,
“तुम ही हो”

ज़िन्दगी में दो चीजे हमेशा,
टूटने के लिए ही होती है.
साँस और साथ,
साँस टूटने से तो इन्सान एक बार मरता है,
पर किसी का साथ टूटने से,
इन्सान बार बार मरता है.

जो लोग अकेले होते हैं,
वे अक्सर अपनी भावनाओं के
माध्यम से दूसरों से
अधिक जुड़े होते हैं.

तन्हाई में जीने की
आदत सी हो जाती है,
आँखों में नमी
छोटी सी हो जाती है.

दिल की गहराइयों में छुपे
अलग-अलग दर्दों की कहानियाँ
हमें हर रोज़ याद आती हैं.

दर्द भरी यादें और खोई हुई खुशियाँ,
जिंदगी की ये कुछ कहानियाँ हैं.

ना होने का एहसास सबका हैं,
मौजूदगी की कदर किसी को नहीं.

यह भी जरूर पढ़े : Sad Status in Hindi

दोस्तों अगर आपको यह अलोन स्टेटस हिंदी में Alone Status in Hindi संग्रह पसंद आया हो तो जरूर शेयर करे और हमें Twitter, Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.

Leave a Reply