Attitude Caption in Hindi | 1000+ ऐटिटूड कैप्शन हिंदी में
ऐटिटूड में रहोगे तो दुनिया अपनी औकात में रहेगी. वरना ये दुनिया आपको जीने नहीं देगी. दुनियाँ तभी आपकी इज़्ज़त करेगी जब आप ख़ुद अपनी इज़्ज़त करेंगे. आपको कभी भी किसी भी स्थिति में अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए. आज हम आपके लिए लेके आये हैं Attitude Caption in Hindi जो दिल और दिमाग को हिला कर रख दे.
Attitude Caption in Hindi
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है..

धन भी रखते है, गन भी रखते है,
और सुन बेटा, थोड़ा हटके रहना,
वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं.
हमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर
बैठकर चिंगारी से खेलना !
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!
बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना.

वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ .
खून में उबाल आज भी खानदानी है.
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है.
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता.
Attitude Caption in Hindi
अपनी औकात में रहना सीख बेटा..
वरना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है.

खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का.
हैसियत तो इतनी हैं की..
जब आंख उठाते हैं
तो नवाब भी सलाम ठोकते है.
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
समझा दो उन समझदारों को,
कि कातिलों की गली में भी
दहशत हमारे ही नाम की ही है.
हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया.
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता.
bघायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है.
Attitude Caption for Instagram in Hindi
बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नही,
मेरी इजाज़त से मिलते है.

जैसे शेर की आहात जंगल हिला देती है,
वैसे ही हमारे स्टेटस लोगो की औकात दिखा देते है !
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं.
हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तू खरीद उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे.
Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.
हम थोडे से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लग गये.
ग़लतफहमी में है बेटा, के तेरा राज़ है
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है.
Attitude Caption in Hindi
आज कल वो लोग भी कहते है
कि हमारा तो नाम ही काफी है..
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है.
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए.
देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए.
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !
सून पगली मेरा स्टाइल मेरा ऐटिटूड
तेरी औकात से बाहर है
जिस दिन तू ये जान जाएगी उस दिन जान से जाएगी.
हम 15% Battery Warning को भी सीरियसली नहीं लेते हैं,
किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है.
जुबान कड़वी ही सही पर साफ़ रखता हूँ,
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ !
हम Single लोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं.
बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
Hindi Attitude Caption
गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है.
तेरी मेरी जोड़ी ना मिलेगी छोरी,
क्यूंकि जिस Attitude की तु बात करती है,
उससे ज्यादा वजनदार तो हम जूते पहनते हैं.
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया.
अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते.
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते.
तू नया नया है बेटे
मैने खेल पुराने खेले है
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है..
वो मेरे पुराने चेले है.
सुन बेटा
टेंसन में सिर्फ़ तु नहीं तेरा पुरा ख़ानदान होगा
पंगा जो मुझसे लिया
अब देख क्या बुरा बुरा अंजाम होगा.

चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी ,
उसके लिए हम अकेले ही काफी !
Attitude Caption in Hindi
हमारा नाम और काम,
दोनों इतने खतरनाक है.!
की, नाम से लोग डरते है,
और काम से दुनिया.
कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा बनने की,
लेकिन उसे यह पता होना चाहिये कि शेर बनाए नही जाते,
पैदा हुआ करते हैं.
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं.
जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है !
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में.
लोग कुछ भी कहे,
हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे,
क्योंकी वो वो है और हम हम है..
Attitude Caption Hindi
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है.

जब दुश्मन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो,
पर वो फुल उसकी कब्र पर होना चाहिये..
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर
ज़माना कि शामिल नहीं है
फितरत में मेरी सर झुकाना.
मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल रहा हे,
उसपे मैंने धूल उड़ा रखी हे.
तेरे पापा से कह दे कभी हमारा इलाका घूम कर
देखे सिर्फ नाम ही काफी है उनके जमाई का.
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत करो,
क्योंकि पगले मेरे बाल भी तेरी औकात से बड़े हैं.
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है.
तेरा Attitude मेरे
सामने Chillar है,
क्यूकी मेरी Smile
कुछ ज्यादा ही Killer है.
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं.
Attitude Caption in Hindi
सुन पगली जिसकी फितरत थी बगावत करना
हमने उस दिल पे हुकूमत की है.
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होती है !
मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है,
एक बार आदत पड़ गई तो
बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है.
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है
समुंद्र के पानी जैसा..
खारे हैं, मगर खरे हैं.!
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्योकि दोस्त के खिलाफ चाल चलना हमे आता ही नहीं है.
ये जो लडकियां मुझे BAD बॉय कहती है ,
शायद उन्हें ये नहीं पता की,
शहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते !
Hindi Attitude Captions for Instagram
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे.!
मत कोशिश करो हमारे जैसा बनने की
शेर पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते.

ख्वाहिश भले छोटी सी हो,
लेकिन उसे पुरा करने के लिए
दिल जिद्दी होना चाहिए.
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद्द पर जीते है !
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है.
वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धड़के ही नही,
वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नही.
तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
जिन्दगी की दुआ भी न मांगी.
ऊँचा उड़ कर इतना मत इतराओ,
अगर मैं औकात में आ गया
तो सारा आसमान खरीद लूंगा.

Attitude Caption in Hindi
वो मेरी न हुई तो ईसमेँ हैरत की कोई बात नहीँ ,
क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही.
हमारे कद के बराबर ना आ सके जो लोग,
हमारे पाव के निचे खुदाई करने लगे.
अपना तो एक ही तरीका है यारो,
मांगों उसी से जो दे ख़ुशी से,
और जो न दे ख़ुशी से तो छीन लो उसी से.
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है.
बादशाह की गली में आके उसका पता नहीं पूछते,
ग़ुलामो के झुके हुए सर खुद बा खुद रास्ता बता देते है.
ऐटिटूड का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा,
शख़्सियत भले ही मिट जाए,
पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा.
दुनिया से हमेशा? आगे चलो?
वरना,
पीछे? तो दुश्मन भी पडे है.!
Best Attitude Caption in Hindi
तेरे Attitude से लोग जलते होगे,
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है.
वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा.
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं.
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं..
हमारी हैसियत का अंदाज़ा, तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते, जो हर किसी के हो जाए.
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी !
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे ज़ोर से नहीं,
दुश्मन के शोर से पता चलता है !

हुनर सबका अलग होता है,
दोस्त किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है.
नया नया है तू बेटे मैंने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू, मेरे पुराने वो चेले है.
Attitude Caption in Hindi
मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे धीरे बनते है.
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है.
प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो करलो मुझसे,
आप की कसम वही दोगुना होकर मीलेगा.
दहसत बनाओ तो शेर जैसी वरना
खाली डराना तो कुत्ते भी जानते हैं.
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा.
बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया.
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये!
दहशत आँखों में होनी चाहिए,
हथियार तो चौकीदार के पास भी होता है.
मारूँगा 10 गिनूंगा एक,
यकीन नहीं आता तो ऊँगली करके देख.
Attitude Hindi Caption
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो,
अगर में औकात पर आ गया तो आसमान खरीद लूंगा.
बस खामियां याद रख लो मेरी,
खासियत से तो वैसे भी लोग अनजान ही रह जाते हैं.
हम बात ख़त्म नहीं करते,
कहानी ख़त्म करते है.
सुन पगली तेरे से तो मेरे दुश्मन अच्छे है,
जो हर बात पे कहते है, तुझे छोड़ेगे नहीं !
जिगर वालो का डर से कोई वासता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं,
जहाँ पर रास्ता नहीं होता.
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ.
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ.
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है.
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाज़ी घुमा देते है.
Attitude Caption in Hindi
मेरा ऐटिटूड तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है.
मत उलझो हमसे,
हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,
तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.
भाभी किसकी बनेगी,
ये तो वक़्त आने पे बताएँगे.
लाइन तुम मार लो बेटा.
पटा कर हम ले जाएँगे.
मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती,
मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह.
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं.
जिनकी नजरो में हम अच्छे नही है,
वो अपना नेत्र दान कर सकते हैं..
हैसियत तो इतनी हैं की.
जब आंख उठाते हैं तो नवाब भी सलाम ठोकते है.
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है !
कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी Attitude
शरीफो की शराफत और हमारा कमीनापन
किसी को अच्छा नहीं लगता.
हम तो दिल के बादशाह है,
जो सुनते भी दिल की है और करते भी दिल की है.
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.
बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म.
हिसाब अपनी मोहब्बत का मैं क्या दूँ
तुम अपनी हिचकियो को भी कभी गिना करो.
झुण्ड की जरूरत तो कमजोरो को पड़ती हे,
तबाही मचाने के लिए तो मुझ जैसा एक शेर ही काफी हे..
जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का.
बादशाह तो मैं कहीं का भी बन सकता हूँ पर,
तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने का मज़ा ही कुछ और है.
धुप मैं तो काच के तुकडे भी चमकते हैं,
पर हिरे की पहचान तो अंधेरे मैं होती हैं.
Attitude Caption in Hindi
हमारी हैसियत का अंदाजा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते,
जो हर किसी के हो गए.
ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं.
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ.
इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता,
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं.
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है.
हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं.
पगली तुझको बनाना हे अपनी Queen,
बस इस King का अब यही हे Dream..
फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते,
पगली स्माइल तो बहुत दूर की बात है.
ऐटिटूड कैप्शन हिंदी में
मुझे मत सिखा मोहब्बत की बातें,
जिन किताबों से तुमने मोहब्बत
सीखी वो किताबें हमने लिखी है.
नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने,
अब जब गुनाह होगा तो महशोर भी तो होगे.
जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से.
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो ,
जिस दिन हम बदमाश हो गए… कयामत आ जाएगी.
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा
जिनको हमारे पागलपन से प्यार है.
हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते हैं,
दुश्मनों ज़रा सोचों तुम्हारा क्या क्या तोड़ेंगे.
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा.
मेरी मोहब्बत का अंदाजा मत लगाना मेरी जान,
हिसाब मैं लूंगा नहीं, और चुकता तुम कर नहीं पाओगी.
लोग कहते है अब तो रुक जा,
लेकिन मेरा साहस कहता है,
बस थोड़ा और तेरी मंज़िल पास ही है.
Attitude Caption in Hindi
अगर लगता हैं तुम्हे गलत हू मैं,
तो सही हो तुम
थोड़ा अलग हूँ मैं.
जंगल मे जब शेर चैन कि नींद सोता है, तो
कुत्तो को गलतफेमी हो जाती हे कि,
इस जंगल मे अपना राज है.
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है मुझे.
मैं जानता हूँ कहाँ तक उड़ान है उनकी
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं.
खुसनसीब हैं वो जिनके घर रिश्ते आते हैं,
वरना हमारे घर तो सिर्फ वारंट ही आते हैं.
लडकी दिल से अच्छी होनी चाहिए..!
अप्सरा तो पेन्सिल भी है..
अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे,
तो ये सोचकर भूल जाना की
तुम कौन सा मेरा कुछ बिगाड़ सकते हो.
Caption for Attitude in Hindi
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा.
हमारा Style और Attitude ही
कुछ अलग हैं
अगर बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे.
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना.
हम रॉयल attitude रखते हैं
और लोगों को लगता है हमारी आदतें खराब हैं !
attitude का अंदाजा यही से लगा लो तुम
प्लेयर बनना चाहते हो और मै गेम चेंजर.
राज तो हमारा हर जगह पे है.
पसंद करने वालों के “दिल” में
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में.
अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो,
बुरा बन गया तो झेलने की औकात नहीं तुम्हारी.
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें
साला कोई निकाल के तो देखे.
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती.
Attitude एक नशा है पगली
और मेरे बाप की इस नशे की
फैक्ट्री का एकलौता वारिस मैं हूँ.
Attitude Caption in Hindi
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है.
ख्वाइशो का कैदी हूँ, मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,
आसान चीजो का शौंक नहीं मुझे मुश्किलें मज़ा देती है.
सुधरी हे तो बस मेरी आदते
वरना मेरे शौक
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं.
टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
दिल तो कुतो के पास भी होता है,
लेकिन छाती ठोक के चलना है,
तो हमारी तरह जिगरा चाहिए.
तुम्हे आदत हैं, दिल दुखाने की
और हमारी भी जिद्द हैं, तुझे दुल्हन बनाने की !
सरीफ हैं हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता हैं
किसी के बाप से डरते नहीं.
Attitude Caption in Hindi for Boy
लड़कियों को छोड़ो,
मुझे तो टीचर भी कहती थी,
कि वहां से उठो, मेरे सामने आकर बैठो.
शेर को जगाना और
हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं
हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं.
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती !
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है.
दिल बड़ा कर पगली,
बाते तो सब ही बड़ी बड़ी कर लेते है !
हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए.
अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़
और इस दुनिया पर राज़..
सिर्फ उमर ही छोटी है,
जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है.
पहले रिश्ते निभाना सिखों,
प्यार तो कोई भी कर लेगा.
Attitude Caption in Hindi
बिगड तो मैं उसी दिन गया था,
जिस दिन पैदा होते ही नर्स ने kiss करके कहा था.
Cute Boy.
कभी दोस्ती के लिए लडना हो तो,
आवाज देना दोस्तो कसम से मैदान में आकर नहीं,
घर में घूसकर मारेगें.
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से.
नजर झुका के बात कर पगली,
जीतने तेरे पास कपडे नही होंगे,
उतने तो मैं रोज लफडे करता हुं.
Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे.
हर चीज़ उठायी जा सकती है,
पर गिरी हुई सोच नहीं.
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है.
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है.
यह भी पढ़े: Attitude Status in Hindi
Attitude Caption in Hindi for Girl
अपनों को आजमा कर तो देखो,
अगर दुश्मनों से मोहब्बत ना हो जाए तो कहना !
मुझे देखना है तो प्यार से देख पगली,
एसे गुस्से में तो तेरे घरवाले भी देखते है.
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगों को उनकी औकात में रखना !
अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये,
मुझे बदनाम करते करते.
अहसान दोनों का ही था मकान पर
छत ने जता दिया और नींव ने छुपा लिया.
वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब,
जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये!
जहाँ कोशिशों का कद बड़ा होता है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है.
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै,
क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ, औरों से नहीं.
मोहब्बत अब समझदार हो गयी है,
हैसियत देख कर आगे बढ़ती है.
Attitude Caption in Hindi
वो बोले ताली तो दोनों हाथों से बजती है,
मैंने चमाट मार के बजा दी, एक हाथ से ताली.
हम तो इतने रोमान्टिक है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..
तो वो भी गरम हो जाता है.
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
Attitude कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.
वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी.
खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं..
Attitude Caption in Hindi
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
मेरी जिंदगी मेरे नियमों के
अनुसार चलती है,
दूसरों के अनुसार नहीं.
हम उन लोगों में से नहीं हैं,
जो किसी के पास जाकर
बेगाने हो जाते हैं,
हम खुद ही अपनी
इज्जत के साथ चलते हैं.
मशहूर होने का शौक नहीं मुझे
बस कुछ लोगों का गुरुर तोड़ना हैं.
वक्त आने दो मेरे दोस्त,
साजिश नहीं शिकार करेंगे.
मैं माफ़ कर देता हु,
मगर भूलता नहीं हु.
यह भी जरूर पढ़े : Attitude Shayari in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Attitude Caption in Hindi पसंद आया हो तो जरूर शेयर करे और हमें Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.