Diwali Wishes in Hindi | 1000+दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
दीपावली भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. दीपावली दीपों का त्योहार है. आध्यात्मिक रूप से यह ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है. भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है. दीपावली स्वच्छता व प्रकाश का पर्व है. हम सभी लोग दिवाली बड़ी धूम धाम से मनाते हैं. दिवाली मनाते समय हम एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते है. एक नए अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए हम आपके लिए लेकर आये हैं १००० से भी ज्यादा Diwali Wishes in Hindi दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में.
Diwali Wishes in Hindi
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
आपको दीपावली ढेरो शुभकामनाएं!

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली!

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!
दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये
दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली!

लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली!
Diwali Wishes in Hindi
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे.
शुभ दीपावली!
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
शुभ दीपावली!
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी आप
चाँद की तरह जगमगाते रहे.
शुभ दीपावली!

Diwali Quotes in Hindi
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो.
शुभ दीपावली!
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं!

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली!
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना.
शुभ दीपावली!

कुमकुम भरे कदमों से
आये लक्ष्मी जी आपके द्वार
आपको मिले सुख सम्पति अपार
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार.
Diwali Wishes in Hindi
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!
शुभ दीपावली!

धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो.
शुभ दीपावली!
पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार
दिवाली की शुभकामनाएं!

खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!
धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ करे सत्कार
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपो का त्योहार.
शुभ दिवाली!

Happy Diwali Wishes in Hindi
आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से.
शुभ दीपावली!
दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे.
शुभ दिवाली !

लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज.
शुभ दीपावली!
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योहार.
शुभ दीपावली!

हर घर में हो सदा
माँ लक्ष्मी का डेरा
हर शाम हो सुनहरी
और महक उठे हर सवेरा
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आई आई दिवाली आई
साथ मे ढेरो खुशियाँ लायी
धूम मचाओ मौज मनाओ
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes in Hindi
लक्ष्मी आए इतनी कि हर जगह नाम होगा
दिन रात बढ़े व्यापार, इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज
ये ही हैं कामना हमारी आप के लिए
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं!
दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहें.
शुभ दीपावली!

तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये.
शुभ दीपावली!
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर
दीपक का प्रकाश हर पल
आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे.
शुभ दीपावली!

Deepavali Wishes
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !
शुभ दीपावली!
असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मा अमृतंगमय ।
हम असत्य से सत्य की ओर चलें.
अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का पुरुषार्थ करें.
मृत्यु से अमरता की ओर चलें.
असत्य से ऊपर उठकर अपने सत्य, साक्षी स्वरूप में आयें.
दीपावली का पर्व आपको खुशियों से भर दें.
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
अमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Diwali Wishes in Hindi
कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार.
शुभ दीपावली!

होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
शुभ दीपावली!
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
ट प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां.
शुभ दीपावली!

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चाँदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें ख़ुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह भी पढ़े : Good Night Shayari in Hindi
Happy Diwali Wishes
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले.
शुभ दीपावली!

दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार!
शुभ दीपावली!
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आये यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो
शुभ दिवाली!

Diwali Wishes in Hindi
आई दिवाली संग खुशियाँ हजार लेकर
मनाओं हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हँसते मुसकुराते दीप आप जलाना
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना
शुभ दीपावली पर दिल सबके मिलते रहे
शिकवे गीले दिलों के सब मिटाते रहे..!
शुभ दीपावली!
दीवाली के इस मंगल अवसर पर
माँ लक्ष्मी आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
सफलता आपके कदम चूमे,
इसी शुभकामना के साथ
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई!

देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..
शुभ दीपावली!

हरदम खुशियाँ हो आपके साथ
कभी दामन ना हो खाली
आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली.
मिले आपको सब-कुछ इस जहां में
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार..!
शुभ दीपावली!

दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
दिये का प्रकाश हर पल
आपके जीवन को एक नयी रौशनी दे.
रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके
जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लेकर आये.
हमारी ओर से आपको
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये.
शुभ दीपावली!

इस दिवाली में यही कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो.
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे.
शुभ दीपावली!
Diwali Wishes in Hindi
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से
प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में
सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!

यह दिवाली आपके जीवन में
खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

























यह भी पढ़े : Good Morning Wishes in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Diwali Wishes in Hindi दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में पसंद आये हो तो जरूर शेयर करें और हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें.