Positive Quotes in Hindi | 1000+ सकारात्मक विचार हिंदी में

जैसे हमारे विचार होते हैं, वैसा ही हमारा आचरण होता है. यह हमें ही तय करना होता है कि हमें सकारात्मक सोचना है या नकारात्मक. नकारात्मक विचारों के साथ, आप एक सकारात्मक जीवन नहीं जी सकते. सकारात्मक सोच के साथ आप हर काम को ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं जो नकारात्मक होकर नहीं कर सकते. सकारात्मक सोच हमारे तन-मन को ऊर्जा से भर देते हैं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं. सकारात्मक सोच इंसान को खुश रहते हुए, उसे उसके लक्ष्य तक पहुँचाता हैं. सकारात्मक सोच में बहुत ही ताकत होती हैं जो असंभव कार्य को भी संभव बना देता हैं. इसलिए हम आपके लिए लेके आये हैं Positive Quotes in Hindi सकारात्मक विचार हिंदी में जो आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को भर दे और आपको दिखाए एक सही दिशा.

Positive Quotes in Hindi

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
बेहतर ज़िंदगी के लिए,
कांटोभरे रास्तो से भी गुजरना पड़ता है.

positive quotes in hindi

जब भी ज़िंदगी आपको पटक दे या पीछे ढकेल दे,
तो समझ जाना एक बड़ी छलांग लगाने का वक़्त आ गया है.

सच की राहों पर चलो तो फायदा ही फायदा होता है,
क्योंकि इस राह पर भीड़ हमेशा कम होती है.

positive thinking quotes in hindi

पैरों में आई मोच और छोटी सोच
इंसान को आगें नहीं बढ़ने देती हैं.

किसी ने पूछा,
इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं?
मैंने हंसकर कहा- समय
अगर वो सही तो सभी अपने वरना कोई नहीं.

positive thoughts in hindi

पैसा हैसियत बदल सकता हैं,
औक़ात नहीं.

बुरा वक्त रुलाता है,
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है.

positive status in hindi

जीतने वाला ही नहीं,
बल्कि कहाँ पर क्या हारना है,
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है.

किसी की तारीफ़ करने के लिए जिगर चाहिए,
बुराई तो बिना हुनर के किसीकी भी की जा सकती हैं.

2 line positive quotes in hindi

तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ ज़िन्दगी
जो भी दिया है वही बहुत है.

Positive Quotes in Hindi

जरुरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकले,
वक़्त आने पर आपका वफादार भी
कुत्ता निकल सकता है.

2 line positive status in hindi

निंदा उसी की होती हैं जो ज़िन्दा हैं,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ़ होती हैं.

दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता,
एक मुश्किल में साथ देने वाला,
दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला.

positive shayari in hindi

ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर,
औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है.

अपनी झोपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर हैं.

positive thoughts for life in hindi

किस्मत और सुबह की नींद,
कभी समय पर नहीं खुलती.

भिक और सिख,
ठोकरें खा कर ही मिलती हैं.

positive buddha quotes in hindi

Positive Thinking Quotes in Hindi

बीते हुए कल का अफ़सोस
और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं,
जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं.

जब इंसान की जरुरत बदल जाती हैं,
तो उसका आपसे बात करने का
तरीका बदल जाता हैं.

positive bk shivani quotes in hindi

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए,
जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो.

शोहरत तो बदनामी से ही मिलती है,
सुना है लोग बदनामी के किस्से
कान लगाकर सुनते है.

positive osho quotes hindi

ताकत अपने लफ्जों में डालो,
आवाज में नहीं
क्योंकि फसल बारिश से उगती हैं,
बाड़ से नहीं.

जिंदगी के सफर में
बस इतना ही सबक सीखा हैं,
सहारा कोई कोई ही देता हैं,
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं.

positive apj abdul kalam quotes in hindi

वो भी क्या दिन थे जब घडी
एकाध के पास होती थी,
और समय सबके पास होता था.

प्रशंसा से पिघलना मत
और आलोचना से उबलना मत.

positive god quotes in hindi

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहा टकराना ज़रूरी हैं,
जो ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना जरुरी है.

आँखों में गर हो गुरुर,
तो इंसान को इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,
अपना ही मकान नहीं दिखता.

positive quotes in hindi about life

Positive Quotes in Hindi

सुनो, अगर तुम अपना राज़ किसी को बताओगे,
तो तुम उसके गुलाम हो जाओगे.

दीदार की तलब हो तो
नज़रे जमाये रखना ग़ालिब,
क्यूंकि नकाब हो या नसीब सरकता जरूर हैं.

positive quotes hindi

तुम क्या किसी को समझाओगे,
खुद भगवान कृष्ण भी
नहीं समझा पाए थे दुर्योधन को.

उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी करो जो अंधेरों में भी साथ दे.

positive status hindi

हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं.

हसरत पूरी ना हों तो ना सही,
ख्वाहिश करना कोई गुनाह तो नहीं.

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई.

Positive Thoughts in Hindi

हजार गम मेरी फितरत नहीं बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की है.

बहुत कम लोग हैं,
जो मेरे दिल को भाते हैं,
और उससे भी बहुत कम हैं,
जो मुझे समझ पाते हैं.

टूटे हुए सपनो और छूटे हुए अपनों ने
मार दिया वरना ख़ुशी खुद हमसे
मुस्कुराना सीखने आया करती थी.

मुस्कराहट कहाँ से आती है,
मुझे नही पता.
पर जहाँ भी होती है वहाँ,
ये दुनिया और भी खूबसूरत होने लगती है.

वो अपने ही होते हैं,
जो लफ्जों से मार देते है.

ज़िन्दगी में,
एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं हैं.

सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट
अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.

उड़ा देती हैं नींदे
कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स
आशिक नहीं होता.

बहुत गिनाते रहे तुम औरों के गुण दोष,
अपने अंदर झाँक लो उड़ जाएंगे होश.

ऐ जिंदगी तू खेलती बहुत है,
खुशियों से हमारी,
हम भी इरादे के पक्के हैं,
मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे.

आज तक बहुत भरोसे टूटे,
मगर भरोसे की आदत नहीं छूटी.

Positive Quotes in Hindi

यहाँ रोटी नहीं
उम्मीद सब को जिंदा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
ज़िन्दगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ.

ना जाने कैसा परखता है मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.

हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.

वक्त वक्त की बात है,
कल जो रंग थे,
आज दाग हो गए.

मैं थक गया था, परवाह करते करते,
जब से बेपरवाह हूँ, आराम सा है.

Positive Status in Hindi

रुतबा तो ख़ाँमोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.

हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं.

खुल सकती हैं गांठें
बस ज़रा से जतन से मगर,
लोग कैंचियां चला कर,
सारा फ़साना बदल देते हैं.

बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी,
उजाला के बावजूद
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं.

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता हैं,
उसके व्दार पर खड़ा सुख
बाहर से ही लौट जाता हैं.

फ़िकर, ख़याल, इज्ज़त देने वाले,
नसीब से मिलते हैं.
क़दर कीजिये.

आज का इंसान,
सच्ची बातें दिल पे नहीं लेता,
और झूठी दिमाग पे ले लेता हैं.

अच्छे होते हैं हम जैसे बुरे लोग,
कम से कम अच्छा होने का
दिखावा तो नहीं करते.

हुआ तो कुछ भी नहीं,
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.

बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.

Positive Quotes in Hindi

किसी का सरल स्वभाव
उसकी कमजोरी नहीं होता हैं,
संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं हैं,
किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी
चट्टान के भी टुकड़े कर देता हैं.

जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत ख़राब होती हैं.

ख्वाहिशें कम हो तो
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.

उड़ कर गिरना, गिरकर उड़ना
सीखा है मैंने, बस ठहरना नहीं.

असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है.

मेरे अपनों ने धक्का मारा,
मुझे डुबाने के लिए,
फायदा ये हुआ साहब,
मैं तैरना सीख गया.

मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं,
बिल्लियां तो युही बदनाम है.

सकारात्मक विचार हिंदी में

शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता हैं,
जंगल में चुनाव नहीं होते.

तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता.

जो उड़ने का शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ़ नही रखते!

बरसात गिरी और कानों में इतना कह गई,
गर्मी किसीकी भी हो हमेशा नहीं रहती.

जिंदगी जला ली हमने जब जैसी जलानी थी,
अब धुएं पर तमाशा कैसा और राख पर बहस कैसी?

एक बार अगर किसी इंसान पर से
भरोसा उठ जाए,
तो फिर वो जहर खाये या कसम
कोई फर्क नहीं पड़ता.

किसको अर्ज़ी दू?
मुझे खुद से छुट्टी चाहिए.

अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता.

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है.

दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में
यही व्यापार करते हैं.

एहसास कभी कह कर नहीं करवाया जाता.

Positive Quotes in Hindi

नहीं बदल सकते हम
खुदको औरों के हिसाब से,
एक लिबास मुझे भी दिया है,
खुदा ने अपने हिसाब से.

ऐसे माहौल में दवा क्या है
दुआ क्या हैं ?
जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि
हुआ क्या हैं ?

जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.

कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.

न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला.

मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

पत्थर में एक ही कमी है,
कि वो पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है,
कि वो बदलता भी नही.

ये दुनिया है जनाब,
यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए,
लोग कन्धों पर उठा लेते हैं.

पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी

उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है और,
ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.

मैं कागज की कश्ती ठहरा,
अब बारिश देखूं या रास्ता.

दिल बड़ा होना चाहिए,
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं.

इबादत एक मुकाम तक ले जाती है,
आगे दीवानगी रास्ता दिखाती है.

दिल का बुरा नहीं हूँ,
बस लफ़्जों में थोड़ी
शरारत लिए फिरता हूँ.

शर्म की अमीरी से,
इज्जत की गरीबी अच्छी हैं.

जो अपना हैं,
वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,
जो दूर चला गया,
वो कभी अपना था ही नहीं.

ग़लतफ़हमी दूर न की जाए तो वो
नफरत में बदल जाती हैं.

दूसरों की गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए,
पर खुद की गलती को कबुल करने के लिए,
कलेजा चाहिए.

अकेले जीना सिख जाता है इंसान,
जब उसे पता लग जाता है की,
अब साथ देने वाला कोई नहीं है.

जरुरी नहीं की जिनमे साँसे नहीं वो ही मुर्दा हैं
जिनमे इंसानियत नहीं वो कौन से ज़िन्दा हैं ?

Positive Quotes in Hindi

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता,
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं.

अपने नसीब को बुरा कहने से पहले,
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना.

कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं.

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.

किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी
पर खुबियां भी तो होगी.

अकेले रहने का आदी हूँ
न फेक हूँ, न फसादी हूँ.

बिना दुरी तय किये हुए,
कही दूर आप नहीं पहुंच सकते.

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है.

Positive Buddha Quotes in Hindi

जो व्यक्ति खुदको कंट्रोल
कर सकता है वो ज़िन्दगी में कुछ
भी कर सकता है.

जिंदगी में उस लेवल तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं .

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते.

मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं.

अगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है.

आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी.

उड़ान तो भरना है,
चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है,
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.

कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन,
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो.

खुशी कोई बनी-बनाई चीज नहीं है,
यह आपके अपने कार्यों से आता है.

जिस दिन तुम आगे बढ़ोगे,
इस दुनिया में कोई भी
तुम्हें रोक नहीं पाएगा.

यह भी जरूर पढ़े : Motivational Status in Hindi

दोस्तों अगर आपको यह Positive Quotes in Hindi सकारात्मक विचार हिंदी में पसंद आया हो तो जरूर शेयर करें और हमें Twitter, Facebook और Instagram पर फॉलो करें. हमारी Sanjay Jangam App फ्री में डाउनलोड करे.